यूपी मे कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पार, मौत का आंकड़ा सौ के करीब

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की जांच का दायरा बढ़ाने के बीच कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद चार हजार के आंकड़े को पार कर गयी है जबकि पिछले 24 घंटों में सात और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या अब 95 हो चुकी है।

राज्य में रिकवरी दर 53 फीसदी से ज्यादा होना संतोष का विषय हो सकता है लेकिन हाल के दिनों में मिल रहे नये मामलों में अधिकतर प्रवासी मजदूरों अथवा उनके संपर्क में आये लोग है जो राज्य की जनता के लिये चिंता का कारक बने हुये है वहीं सरकार की चुनौती और बढ़ गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 4057 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जिनमें 2165 स्वस्थ भी हो चुके है जबकि 95 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार राज्य के काेविड अस्पतालों में 1797 मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 159 नये मामले प्रकाश में आये है जबकि पहले से भर्ती 123 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। राज्य में अब तक एक लाख 59 हजार 282 नमूने जांच के लिये भेजे जा चुके है जिनमें एक लाख 53 हजार 588 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। सरकार ने आज कोरोना जांच के लिये कई नयी लैब्स को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद टेस्टिंग में उल्लेखनीय बढोत्तरी होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button