उत्तर प्रदेश के इस शहर मे बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या
April 8, 2020
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना वायरस के तीन और मामले पॉजिटिव मिलने के बाद अब मरीजों की सख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि बुलन्दशहर में कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट में तबलीगी जमात के तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गये है। उन्होंने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या बढ़ कर अब आठ हो गई है। इनमें भी दो महाराष्ट्र के मालेगांव के तथा एक बागपत का निवासी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों को खुर्जा के जटिया राजकीय अस्पताल में के कोविड वार्ड मे शिफ्ट किया गया है। बुलन्दशहर से कोरोना टेस्ट के लिये भेजे गए 120 सेम्पिलों में से 118 जमातियों के थे जबकि दो अन्य व्यक्तियों के थे। गत छह अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे 21 लोगों के सेम्पिल टेस्ट रिज़ल्ट आए जिनमें से दो लोग पाॅजिटिव पाये गये हैं जबकि 19 निगेटिव पाये गये हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नौ बजे 38जमातियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें तीन पॉजिटिव तथा 35 नेगेटिव पाए गए हैं।