Breaking News

देशभर में कोरोना जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ी

नयी दिल्ली, देशभर में काेरोना वायरस (कोविड-19) की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,668 हो गयी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में 13 नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी 1,035 और निजी प्रयोगशालाएं 633 हैं।

इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 846(सरकारी- 467, निजी- 379 हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 700 (सरकारी: 534, निजी: 166) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 122 (सरकारी: 34, निजी: 88) हैं।

इन 1,668 प्रयोगशालाओं ने 07 सितंबर को 10,98,621 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल साढ़े चार करोड़ से अधिक 5,06,50,128 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75,809 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42,80,422 हो गयी है हालांकि, 07 सितंबर को 73,521 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,133 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 1,155 की ही तेजी दर्ज की गयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 8,83,697 सक्रिय मामले हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी जो 23 मार्च को बढ़कर 160 हाे गयी और अब देशभर की 1,668 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।