नयी दिल्ली, नियमित घरेलू यात्री विमान सेवा 25 मई को दुबारा शुरू होने के बाद 15वें दिन सोमवार को पहली बार उड़ानों की संख्या सात सौ के पार पहुँच गई।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया “घरेलू परिचालन नई ऊँचाइयों को छूता जा रहा है। आठ जून को कुल 703 उड़ानें रवाना हुईं। इनमें 69,483 यात्रियों ने सफर किया।”
उड़ानें दुबारा शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में सात सौ से अधिक उड़ानों का परिचालन हुआ है। साथ ही यात्रियों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर रही। इससे पहले 07 जून को 664 उड़ानों में 64,304 यात्री अपने गंतव्यों तक पहुँचे थे।
कोविड-19 महामारी का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देश में घरेलू उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है। केंद्र सरकार ने नये दिशा-निर्देशों के साथ 25 मई से एक-तिहाई घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है।