नयी दिल्ली , घरेलू यात्री उड़ानें दुबारा शुरू होने के बाद शुक्रवार को पहली बार इनकी संख्या पाँच सौ के पार पहुँच गयी।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को बताया कि देश के विभिन्न हवाई अड्डों से कुल 513 उड़ानें रवाना हुईं। इनमें 39,969 यात्री सवार थे। दो महीने के अंतराल के बाद गत 25 मई को यात्री उड़ानें दुबारा शुरू होने के बाद यह संख्या सर्वाधिक है।
उल्लेखनीय है कि 28 मई को पश्चिम बंगाल में भी यात्री विमान सेवाओं की शुरुआत होने के बाद अब पूरे देश में यात्री विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने सामान्य से एक-तिहाई उड़ानों के ही परिचालन की अनुमति दी है, लेकिन मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों तथा आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में राज्य सरकारों ने इस संख्या में और कटौती की है।