मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को 10 महिलाओं समेत 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 1720 पहुंच गई है।
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कुल 1443 नमूने लिये गये थे जिनमें 17 नये कोरोना संक्रमितों में रसूलपुर धौलड़ी से गृहणी, मोमिननगर से गृहणी, मुरारीपुरम से 2 आया, किठौर से श्रमिक,खरखौदा से किसान, गृहणी, छात्र, छात्रा, लक्षमणपुरी से 2 गृहणी, 44वीं वाहिनी पीएसी से कांस्टेबिल, मीरपुर गांव से प्राइवेट जॉब कर्मी, चन्द्रलोक कॉलोनी से फौजी, सरधना से गृहणी, ड्रीमसिटी से छात्र तथा रामवटीपुरम से एक पुरूष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 1720 संक्रमितों में से अब तक 1231 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 79 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है । जिले में अभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजो की संख्या 410 हैं।