Breaking News

प्रयागराज में लगातार बढ़ रही नए कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक आठ की मौत

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 252 हो गयी है।

आंकड़ों के अनुसार प्रयागराज में कोरोना संक्रमण का प्रकोप पिछले करीब नौ दिनों से अधिक बढ़ा है। जून 18 से लेकर 26 जून तक 92 संक्रमित लोग पाए गए। कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। गुरूवार को 15, बुधवार को आठ, मंगलवार को तीन, सोमवार को 14, रविवार को 11, शनिवार को दो, शुक्रवार और गुरूवार को क्रमश आठ-आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल 252 मरीजों में आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 169 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में 83 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होने बताया कि जिन 23 व्यक्तियों की शाम तक पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है उनमें चार रानी मण्डी, चार एसआरएन अस्पताल कम्पाउंड,दो जीआरपी पुलिस लाइन, दो राजरूपपुर, तीन सोरांव, एक बरहाना, एक झूंसी, एक माण्डा, एक पौउन उतराव, एक लोटार कौंधियारा, एक करेली, एक नैनी और एक बालसन चौराहा सागररत्ना का रहने वाला है।