उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या

देहरादून, उत्तराखंड में,कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हाल ही में स्पेन से लौटे भारतीय वन सेवा के दो और प्रोबेशनर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। इसके साथ ही राज्य में वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

ये तीन रोगी 28 लोगों के उस समूह में शामिल थे जो हाल ही में स्पेन से स्टडी टूर करके लौटे हैं। प्रभारी निदेशक (स्वास्थ्य) एस के गुप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दो प्रोबेशनरों को वन अनुसंधान संस्थान (एफआईआर) हॉस्टल में अलग रखा गया।

उन्होंने कहा कि उनकी जांच रिपोर्ट हलद्वानी में एक प्रयोगशाला से आई है। उन्हें दून अस्पताल में पृथक वार्ड में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित पाए गए तीनों लोग एफआरआई से भारतीय वन सेवा प्रोबेशनर हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था।

Related Articles

Back to top button