कोटा, राजस्थान के कोटा में युवा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह कोरोना के 12 और नये मामले सामने आये है।
इनमें लगभग सभी 10 से 34 आयु वर्ग के लोग शामिल है। आज मिले कोरोना संक्रमित रोगियों में सकतपुरा क्षेत्र का 12 वर्ष का बालक एवं 15 वर्षीय किशोर और एक 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
जबकि केशवपुरा में एक 34 वर्षीय पुरूष के अलावा वल्लभबाड़ी से 10 वर्षीय बालिका, छावनी से 18 वर्षीय युवा , गोविंद नगर से 14 वर्षीय किशेरी के साथ गुमानपुरा के सेन्ट्रल स्क्वायर से 21 वर्षीय युवक कोरोना पाजीटिव पाये गये है।
इससे पहले भी शुक्रवार कोटा में जो नये कोरोना संक्रमित रोगियों में भी तलवंडी से 13, 20, 35, शिवपुरा से 36 विज्ञान नगर से 30, खेड़ली फाटक से 24, कैथून से 18 एवं 35 और चैपाटी के जूस सेन्टर से मिले रोगियों में 26, 27, 30, 32 साल के युवक, छावनी की नगर निगम कालोनी से 25 वर्षीय युवती और रायपुरा से 32 वर्षीय युवती शामिल थे।
जिले में नये कोरोना मामले के सामने आने के बाद कोटा में संक्रमित रोगियों की संख्या बढकर 626 हो गई है। हालांकि अब तक 231 से अधिक रोगी उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके है, जो एक अच्छा संकेत है।