जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 298 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 18 हजार 312 पहुंच गयी वहीं आठ लोगों की और मौत के साथ ही मृतको की संख्या 421 हो गयी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक अलवर में 47, राजधानी जयपुर में 42, जोधपुर में 26, पाली में 27, प्रतापगढ में 26, सिरोही में 16, बीकानेर में 13, अजमेर में 10, धौलपुर में दस, राजसमंद में 12, सीकर में 10, उदयपुर में दस, कोटा, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में आठ-आठ, बाडमेर में पांच, चुरू में सात, श्रीगंगानगर में पांच, बाडमेर में पांच, जैसलमेर में तीन, भरतपुंर में तीन, दौसा, नागौर में दौ-दो, डूंगरपुर, करौली, में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
राज्य में आज आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर राज्य में मृतको की संख्या 421 पहुंच गयी है।
राज्य में अब तक आठ लाख 24 हजार 213 जांच हेतु सैंपल लिये गये जिसमें से 18 हजार 312 पाॅजिटिव, आठ लाख तीन हजार 554 नेगेटिव आये। इसके अलावा 2645 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है तथा 3317ऐक्टिव मामले हैं।