दिल्ली में आज से ऑड-ईवन,इन लोगों को मिलेगी छूट…..

नयी दिल्ली, खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की गिरफ्त में ‘छटपटाती’ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आठ बजे से सम-विषम योजना लागू हो गई और इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या कम देखी गयी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया वायु प्रदूषण के प्रति जागरुकता का मिशाल पेश करते हुए साइकिल से दफ्तार पहुंचे।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके अपने बच्चों और शहर के लिए इस नियम का पालन करने की लोगों से अपील की उन्होंने सरकारी मशीनरी से भी यह सुनिश्चत करने को कहा कि पाबंदी के कारण किसी को बेकार में कोई परेशानी ना हो।

अरविंद केजरीवाल ने कहा,“ नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए ऑड-ईवन का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इससे दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखायेगी।”यह योजना 15 नवम्बर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू होगी आज ईवन नंबर वाले वाहन चल सकेंगे। यातायात पुलिस ने आज सुबह एक व्यक्ति का चालान भी काटा।

Related Articles

Back to top button