Breaking News

अधिकारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोंडागांव, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक अधिकारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अनुसार केशकाल निवासी जुबेर मेमन ने पीएमईजीपी योजना के तहत खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग को आवेदन किया था। इस योजना में केंद्र सरकार से सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहायक संचालक नितिन बैस ने जुबेर मेमन से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जुबेर ने 15 हजार रुपए देने की बात तय कर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।

सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी जगदलपुर की टीम ने कल शाम कार्रवाई करते आरोपी को 5 हजार रुपए की पहली किस्त के रूप में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी ने सहायक संचालक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।