Breaking News

यूपी के इस जिले में अफसरों की कोरोना से मौत के बाद आफिस किए जा रहे सैनिटाइज

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के बागपत में तैनात सहायक उपायुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कोरोना संक्रमित देवेंद्र सिंह का गुरुवार को निधन के बाद सरकारी दफ्तर सैनिटाइज किए जा रहे ।
जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर शुक्रवार को बागपत जिला न्यायालय परिसर के साथ अन्य सरकारी कार्यालयों को भी सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा गांवों और शहरी इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है।
श्री यादव ने आज यहाँ जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया। इसमें जिला न्यायालय परिसर के साथ ही कलक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा नगर पंचायतों और नगर पालिका के साथ गांव पंचायतों ने सफाई कार्य के साथ सैनिटाइजेशन कराया।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज टीकरी, छपरोली, दाहा, अमीनगर सराय, रमाला, दोघट ,बिनोली ,पिलाना, खेकड़ा ,बागपत जिला सत्र न्यायालय आदि स्थलों पर सैनिटाइजेशन अभियान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन व सफाई अभियान सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की है।