पुराने 500 व 1000 रूपये के नोटों को वापस लेने पर, सरकार का अहम बयान
December 19, 2018
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने चलन से बाहर हो गए और जनता के पास बचे 500 एवं 1000 रूपये के नोटों को वापस लेने पर अहम बयान दिया है। वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने इस बात से इंकार किया कि चलन से बाहर हो गए और जनता के पास बचे 500 एवं 1000 रूपये के नोटों को वापस लेने पर विचार कर रही है।
विश्वंभर प्रसाद निषाद, सुखराम सिंह यादव और छाया वर्मा ने सवाल किया था कि क्या यह सच है कि नोटबंदी की समयसीमा के बाद भी आम जन के पास चलन से बाहर हो गए नोट पड़े हैं और उसका इस्तेमाल नहीं होने से लोग हतोत्साहित हैं।
इसके जवाब में राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर कोई निश्चित टिप्पणी करना कठिन है। हालांकि विनिर्दिष्ट बैंक नोटों की अदला-बदली के लिए हमें कुछ अनुरोध प्राप्त हुए हैं।’’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को टीवी के माध्यम से किए गए राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 एवं 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। नागरिकों को एक समयसीमा दी गयी थी जिसमें वह बैंकों में इन नोटों को जमा करवा कर नये नोट ले सकते थे।