ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि वे दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. इसके लिए अगर उन्हें किसी भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे.
राजभर ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि, ‘मैं गठबंधन में हूं और रहूंगा. मगर मैं दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ता रहूंगा. इसके लिए मैं पद की भी परवाह नहीं करूंगा’. इसके अलावा कैबिनट मंत्री ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए. उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि सिर्फ अमीरों को फायदा है गरीबों को नहीं इसलिए मैं आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करता हूं.