लखनऊ, यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी नेताओं के घर आयकर की ताबड़तोड़ छापेमारी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा खुलासा किया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं व उनसे जुड़े नेताओं के घर पर आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव लखनऊ के जैनेंद्र सिंह यादव, मैनपुरी के उद्योगपति व आरसी एल ग्रुप के चेयरमैन मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय के घर शनिवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है।
अखिलेश यादव रायबरेली के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं। वहीं पर उनहोने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने रायबरेली में पत्रकारों से कहा, “पहले अभी तो IT आया है. अभी ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है. आपलोग देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं?” उन्होंने कहा कि चुनावों में हार को देखकर बीजेपी परेशान है। वो चाहे जो कर ले राज्य में उनकी सरकार नहीं बनने वाली। यादव ने कहा कि राज्य में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है। उन्होने कहा कि आज इनकम टैक्स पार्टमेंट भी यूपी में चुनाव लड़ने आ गया है। सबसे बड़ा सवाल है कि यूपी में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक एक महीने पहले ये छापे क्यों पड़ रहें हैं। अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि यूपी में बीजेपी को विधानसभा चुनाव लड़ाने प्रधानमंत्री आये, अब इनकम टैक्स विभाग आ गया , अभी तो ईड़ी , सीबीआई, अफवाहें और न जाने क्या क्या आयेगा और किया जायेगा। लेकिन साईकिल की रफ्तार कम नही होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि यही काम इन्होने पश्चिम बंगाल में किया था लेकिन क्या हाल हुआ ? ऐसे ही ये यूपी में भी बुरी तरह हारने जा रहें हैं। यूपी मे बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आज सुबह ही यूपी मे की जिलो में आयकर अधिकारी 12 गाड़ियों के काफिले लेकर समाजवादी पार्टी के ठिकानों पर पहुंचे हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। जहां-जहां विभाग की टीम कार्रवाई कर रही हैं, उन घरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। लिहाजा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
इनकम टैक्स की टीम वाराणसी से मऊ पहुंची है। सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम शहर कोतवाली के सहादतपुरा में राजीव राय के घर पहुंची। करीब दो घंटे से अधिक समय तक टीम ने उनके घर पर छापेमार की कार्रवाई की।छापे की कार्रवाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. जैसे ही इसकी भनक सपा कार्यकर्ताओं को लगी, वह राजीव राय के घर के बाहर जमा होने लगे। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम यहां कुछ पूरी तलाशी अभियान के बाद ही निकलेगी। इसके अलावा आयकर विभाग कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर सकती है।
वहीं लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र सिंह यादव के आवास पर छापा पड़ा है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जैनेंद्र यादव के घर को बारीकी से खंगाला। वहीं, मैनपुरी में अखिलेश यादव के करीबी आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम किसी को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रही है। आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
राजीव राय ने कहा कि मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरे पास कोई अवैध पैसा नहीं है. मेरा लोगों की मदद करना बीजेपी को खल गया। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ भी ना करो। वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाएगी और फिर थाने से एफआईआर होगी इसलिए रेड होने दो। आयकर विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई बयान रिकॉर्ड नहीं किया है।