नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस (आईसीसीडी) के मौके पर, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने इंडियन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (हरियाणा) के साथ मिलकर, पिडियाट्रिक कैंसर (बच्चों को प्रभावित करने वाले कैंसर) के शीघ्र निदान और समय पर उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से आज यहां मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया।
कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पोस्टर जारी-
इस दौरान, ‘बाल कैंसर के 10 शुरुआती लक्षणों के बारे में एक पोस्टर जारी किया गया जिसकी मदद से आरंभिक लक्षणों की पहचान करने और उपचार के परिणामों में सुधार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। इस पोस्टर को डॉ विकास दुआ, प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं हेड ऑफ पिडियाट्रिक्स हेमेटोलॉजी, हेमेटो ओंकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ अजय अरोड़ा, प्रेसीडेंट, आईएमए, गुरुग्राम, डॉ महावीर जैन, प्रेसीडेंट, आईएमए, हरियाणा, डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड चीफ, बीएमटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ अरुण दनेवा, सीनियर कंसल्टेंट, पिडियाट्रिक हेमेटो- ओंकोलॉजी एंड बीएमटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ सोहिनी चक्रबर्ती, सीनियर कंसल्टेंट, पिडियाट्रिक हेमेटो-ओंकोलॉजी एंड बीएमटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ स्वाति भयाना, कंसल्टेंट, पिडियाट्रिक ओंकोलॉजी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ सुनीशा अरोड़ा, कंसल्टेंट, पिडियाट्रिक ओंकोलॉजी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम,
श्री यश रावत, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, डॉ नीलम मोहन, नेशनल प्रेसीडेंट-इलेक्ट, आईएपी, डॉ राज मेहता, सचिव, आईएपी, हरियाणा, डॉ अनिल
रिपोर्टर आभा यादव