NCR पर अखिलेश यादव ने कहा,ऐसा कोई निर्णय हुआ तो सोचिए कितने लोग भारत लौटेंगे?
August 15, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी दफ्तर पर स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने झंडा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया. इस अवसर पर पार्टी दफ्तर में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. अखिलेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा रामगोविन्द चौधरी, सपा मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
अखिलेश यादव ने कहा कि एक-दो लोग अंतरिक्ष में घूम आएं तो शायद उससे देश हमारा खुशहाल नहीं होगा. दुनिया में हमारे देश को कहा जाता है कि आध्यात्म में सबसे आगे हमारा देश है. एक तरफ हम दुनिया को बताएं कि पूरी दुनिया एक परिवार है. हमारे जींस एक हैं. वहीं अगर हम अपनी धरती पर भेदभाव करें तो शायद हमारा देश खुशहाल नहीं हो सकता. एनआरसी के मुद्दे पर इशारों-इशारों में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर अमेरिका में ऐसा कोई निर्णय हुआ तो सोचिए कितने लोग भारत लौटेंगे?
शिक्षा, नौकरी रोजगार के क्षेत्र में हम कहां खड़े हैं. टेक्नोलॉजी की बात हो रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे ये अच्छे उदाहरण नहीं हैं. लेकिन जिस तरह से सभी को लाभ मिल जाना चाहिए था, वह शायद हमें अभी नहीं मिल पाया. अखिलेश यादव ने कहा कि पैदावार के बारे में कहा गया कि देश में एमएसपी लागू है लेकिन एमएसपी मिलेगी कैसे? ये कोई नहीं जानता. बिना एमएसपी के किसान खुशहाल नहीं हो सकता.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारा देश जहां खड़ा है, उससे कहीं आगे होना चाहिए था लेकिन गलत नीतियों के कारण हम नहीं पहुंच पाए हैं.उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का सपना डॉ भीमराव अंबेडकर ने दिखाया, उसी सपने पर डॉ राम मनोहर लोहिया चले. हमें उन्हीं के रास्ते पर चलना है. हम जब तक अपने देश के लोगों को शिक्षित नहीं कर सकते. तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता.