प्रधानमंत्री मोदी के माफी मांगने पर, इस बालीवुड अभिनेत्री ने दी ये प्रतिक्रिया?

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करते हुये लॉकडाउन के लिए जनता से माफी मांगी.

यूपी में लाॅकडाउन ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलम्बित

उन्होंने कहा: “सबसे पहले मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं. मुझे विश्वास है कि आप मुझे जरूर क्षमा करेंगे. कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं, जिसकी वजह से आपको परेशानी हुई है. गरीब भाई-बहनों से क्षमा मांगता हूं. आपकी परेशानी समझता हूं लेकिन 130 करोड़ देशवासियों को बचाने के लिए इसके सिवा और कोई रास्ता नहीं था, इसलिए ये कठोर कदम उठाना आवश्यक था.”

कोरोना वायरस के चलते दूल्हा-दुल्हन ने इस अनोखे तरह से की शादी

बालीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस माफी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया है.

ins8nhv

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने ट्वीट में लिखा: “सर, कृपया राज्य सरकारों को निर्देश दें कि या तो प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की व्यवस्था करें, या जहां वे हैं उनकी देखभाल की जाए. हमारी अर्थव्यवस्था और समाज की सबसे बड़ी कड़ी हैं ये मजदूर, जो मुश्किल में हैं. यह दुखद होगा यदि यह बीमारी हमारे गांवों में फैलती है.”

रसोई गैस की बुकिंग पर लगी ये बड़ी बंदिश, जानिये उसका कारण…?

Related Articles

Back to top button