डीआईजी की मृत्यु पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में एक दुर्घटना में लखनऊ निवासी सीआरपीएफ के डी0आई0जी0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि जम्मू.श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास रविवार की शाम चलती गाड़ी पर चट्टान गिर जाने से सीआरपीएफ के डीआईजी शैलेन्द्र विक्रम सिंह समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल था।

Related Articles

Back to top button