चूहे के मरने पर लोगों ने मनाया मौत का गम,जानिए पूरा विवरण….
October 24, 2018
नई दिल्ली, यहां पर चूहे के मरने पर लोगों ने मौत का गम मनाया. जर्मनी के एक शख्स को इसी तरह अपने घर मे चूहा मिला. रिचर्ड नाम के शख्स ने ट्वीट करके बताया कि उसने जर्मनी की सुपरमार्केट चैन से एक पैकेट चावल खरीदा और इसे पकाया. चावल पकने के बाद उसे अनचाहे गिफ्ट के तौर पर मरा हुआ चूहा मिला.
हालांकि जांच शुरू होने से पहले रिचर्ड का ट्वीट वायरल हो गया. ट्विटर यूजर्स ने उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. ट्विटर यूजर्स इस बात से कम चिंतित नजर आए कि रिचर्ड के खाने में मरा हुआ चूहा मिला, बल्कि उनकी चिंता चूहे के लिए ज्यादा कि उसे दुर्भाग्यपूर्ण मौत मिली.