लखनऊ , लाकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकाने खोले जाने के सरकार के फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुये एक पुलिस अधिकारी ने दुकानों को बंद करने की अपील करते हुये ट्वीट किया हालांकि बाद में उन्होने अपने ट्वीट पर खेद व्यक्त कर दिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अस्टिटेंट कमिश्नर आफ पुलिस (एसीपी) अनिल कुमार ने ट्वीट कर सरकार से अपील की कि शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। 40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है। उन्होने यह ट्वीट प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कर दिया।
हालांकि कुछ देर बाद में उन्होने एक अन्य ट्वीट कर खेद व्यक्त किया कि उनसे वह ट्वीट गलती से हो गया था। वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी अनिल कुमार लंबे समय से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात रहे है। वह फिलहाल लखनऊ कमिश्नरेट में है।
केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार राज्य की योगी सरकार ने आज से शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक खोले जाने की अनुमति दी है। हालांकि राज्य के तमाम शहरों में शराब के लिये लंबी लंबी लाइने देखी गयी और कई जगह सोशल डिस्टेसिंग का भी मखौल उड़ाया गया।