लोकसभा चुनाव को लेकर, अखिलेश यादव की ये है चुनाव- प्रचार की खास योजना ?
July 17, 2018
लखनऊ, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने और पार्टी को जीत दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खास चुनाव प्रचार की योजना बनायी है।
आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई प्रचार रणनीति बनाई है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का मुख्य मुद्दा मोदी सरकार की विफलता या नान- परफार्मेंस होगी। साथ ही अखिलेश सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में याद दिलाएंगे और मौजूदा भाजपा सरकार की उससे तुलना करेंगे। इस तरह समाजवादी पार्टी , केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर एकसाथ चोट करेगी।
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी दो स्तर पर चुनाव- प्रचार करेगी। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर अखिलेश यादव स्वयं कमान संभालेंगे। जबकि जिलों और नगरों मे पार्टी सांसद, विधायकों, पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। प्रवक्ताओं की मीडिया ट्रेनिंग से लेकर, ख्याति प्राप्त प्रचार एजेंसियों की भी सहायता ली जायेगी।
अखिलेश यादव के अनुसार,सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आम लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा “मैं खुद, हमारे नेता और हमारे कार्यकर्ता सभी जगह पहुंचेंगे। वे जनता को मेरे मुख्यमंत्रित्वकाल में शुरू कराये गये जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में याद दिलाएंगे और मौजूदा भाजपा सरकार की उससे तुलना करने को कहेंगे।
अखिलेश यादव ने बूथ स्तर पर मजबूत प्रबन्धन करने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित और प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। बूथ प्रबंधन के लिये हाईटेक पद्धति और सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग किया जायेगा। इसके लिये जिला स्तर पर बूथ कार्यकर्ताओं को व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है।
समाजवादी चुनाव प्रचार मे साईकिल यात्रा का अहम रोल होगा। अखिलेश यादव के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता साइकिल यात्रा निकालेंगे और सपा सरकार की योजनाओं को अपना बता रही बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे। सपा कार्यकर्ता 26 जुलाई को बलिया से ‘लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा’ निकालेंगे। ये यात्रा उसी रास्ते से होकर गुजरेगी जिस पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है.
सपा कार्यकर्ता साइकिल से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी के रास्ते से होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे। इस यात्रा का समापन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पांच अगस्त को होगा।अखिलेश यादव ने कहा,’मैं भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद साइकिल यात्रा निकालूंगा। चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद मैं बीजेपी को जवाब दूंगा।’