Breaking News

समुदाय विशेष पर अपने मंत्री की टिप्पणी पर, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

नई दिल्ली, समुदाय विशेष पर अपने मंत्री की टिप्पणी पर, मुख्यमंत्री ने  माफी मांगकर इस अध्याय को समाप्त करने की अपील की है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुरुबा समुदाय के स्वामीजी के खिलाफ कानून मंत्री जे सी मधु स्वामी की टिप्पणी पर  माफी मांगी।

श्री येदियुरप्पा ने  मीडिया से बातचीत के दौरान खेद व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मधु स्वामी को स्वामीजी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए था।

मुख्यमंत्री ने कहाकि अगर समुदाय के लोग उनके ;मंत्री की टिप्पणी से आहत हुए हैं तो मैं उन लोगाें से माफी मांगता हूं। किसी भी समुदाय के लोगों को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।

श्री स्वामी ने भी अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया है, इसलिए अब इस मुद्दे को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है और आइए इस अध्याय को बंद कर देते हैं। श्री येदियुरप्पा ने पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में अयोग्य विधायकों के खड़े होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान के संदर्भ में कहाकि जब उच्चतम न्यायालय ने अयोग्य विधायकों को उपचुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है तो उन्हें ;श्री सिद्धारमैया को इस मामले में सवाल करने का क्या अधिकार है।