नयी दिल्ली , घरेलू यात्री उड़ानें शुरू होने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को शाम पाँच बजे तक 41 हजार से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक गये।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में लिखा “घरेलू नागर विमानन का परिचालन अविरल चल रहा है। उड़ानें दुबारा शुरू होने के बाद आज दूसरे दिन शाम पाँच बजे तक विभिन्न हवाई अड्डों से 325 उड़ानें रवाना हुई हैं जबकि 283 उतरी हैं। कुल 41,673 यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचे हैं।” इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने बताया कि सोमवार आधी रात तक 58,318 यात्रियों ने हवाई सफर किया था।
दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज 137 उड़ानों को रवाना होना था और 140 को यहाँ उतरना था। सूत्रों के अनुसार शाम तक 25 उड़ानें रद्द हो चुकी थीं।