‘जनता कर्फ्यू’ पर मिले समर्थन पर, पीएम मोदी ने दी ये प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयास के तहत रविवार के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान को विभिन्न नेताओं से पार्टी लाइन से हटकर समर्थन मिलने की शुक्रवार को प्रशंसा की और इसे ‘द्विपक्षीय’ समर्थन करार दिया।

जनता कर्फ्यू के अपने आह्वान पर विभिन्न नेताओं के ट्वीटों पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे प्रयासों में द्विपक्षीय समर्थन बहुत ही प्रशंसनीय है। हमें मिलकर इस खतरे से लड़ना है।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया कि देश की जिम्मेदार नागरिक के रूप में वह मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के प्रति समर्थन देने का संकल्प लेती हैं।

प्रधानमंत्री ने तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के ट्वीटों का भी हवाला दिया जिन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए परीक्षा की घड़ी है और हर व्यक्ति इस खतरे से लड़ना चाहिए एवं सामाजिक मेल-जोल से दूर रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button