लखनऊ, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का आठवाँ संस्करण लॉन्च किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण को अपशिष्ट प्रबंधन में चहुँमुखी दिशा में उपलब्धियाँ प्राप्त करने के लिये तैयार किया गया है। इस सर्वेक्षण में 3Rs (रिड्यूस, रिसाइकल एंड रीयूज़) के सिद्धांत को प्राथमिकता दी जाएगी, अर्थात् कचरा कम करें, पुनर्चक्रण करें और पुन: उपयोग करें।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और स्वच्छ सर्वेक्षण में किसी भी स्थिति में ब्रांडिंग के लिए फ्लेक्स, पॉलीथिन या प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा किया गया तो सीधे 25 अंकों की कटौती हो सकती है। इसके साथ ही कलाकृतियों एवं स्लोगन (आर्टवर्क) का प्रदर्शन किया जाएगा।