लखनऊ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की बद्तर कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक फोटो ट्वीट कर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोटो के साथ ट्वीट किया-‘ एक तरफ दावा है कि प्रदेश के बदमाश एनकाउंटरवाली सरकार से आतंकित हैं, तो दूसरी तरफ देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में सरेआम हुई लूट पर पुलिस के उच्चाधिकारी अपने विभाग पर ही सवाल उठा रहे हैं। शासन-प्रशासन लगा रहा एक-दूजे पर दोष, हैं दिल्लीवाले चुप्पी साधे और लखनऊवाले हैं खामोश।
दरअसल, मंगलवार की शाम वाराणसी के लक्सा में सरेराह तमंचा लहराकर महिला से चेन लूटने की घटना घटी थी। सोनभद्र से आई एक महिला को मंगलवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्सा में सरेराह तमंचा सटा कर चेन लूटने की कोशिश की। महिला हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से भिड़ गई तो उसका साथी भी तमंचा लहराने लगा।
छीनाझपटी में महिला की सोने की चेन का आधा हिस्सा ही बदमाशों के हाथ लगा। इसके बाद भी दोनों बदमाश मौके से भागे नहीं बल्कि तमंचा लहराते हुए खड़े रहे। बदमाशों की करतूत पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई।