जंगली सुअर के हमले से एक भाई की मौत,दूसरा घायल

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी इलाके के जौराही गांव में गुरुवार की सुबह अचानक जंगली सुअर ने हमला कर एक व्यक्ति को मार दिया और उसके बड़े भाई को घायल कर दिया ।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जयनिंद्र कुमार शाह जौराही अपने खेत पर गया था । वहीं अरहर के खेत में छुपे जंगली सुअर ने हमला कर दिया और उसे मार डाला । उसकी चीख सुनकर बड़ा भाई मनिंद्र कुमार बचाने के लिए दौडा तो सुअर ने उसे भी घायल कर दिया ।

उसके भतीजे आनन्द ने जब सुअर के सिर पर डंडे से मारना शुरू किया तो वह भागा। मनिंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button