मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 782 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 32,796 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने बुधवार देर रात बताया कि इसी अवधि के भीतर संक्रमण के 6,995 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 275,003 हो गयी।
लैटिन अमेरिकी देश में एक दिन पहले कोरोना वायरस के 6,258 नये मामले दर्ज किए गये थे और 895 की मौत हो गयी थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया था। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 1.20 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा 5.48 लाख से अधिक की माैत हो चुकी है।