कोझिकोड, भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। भाजपा नीत राजग गठबंधन से एक और दल ने अलग होने का फैसला किया है।
केरल में भाजपा नीत राजग को एक हल्का झटका देते हुए आदिवासी नेता सी के जानू नीत जनाधिपत्य राष्ट्रीय सभा (जेआरएस) ने मुख्य साझेदार के साथ मतभेदों के बाद रविवार को गठबंधन से अलग होने का फैसला किया। जानू ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से संबंध तोड़ने का फैसला पार्टी की एक बैठक में लिया गया।
जानू ने कहा कि जेआरएस को किए गए कोई भी वादे ढाई साल बाद भी पूरे नहीं किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि इनपर चर्चा के लिए राजग ने पिछले कुछ महीनों से कोई बैठक भी नहीं बुलाई है। जानू ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस नीत यूडीएफ और सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ के साथ राजनीतिक चर्चा के लिए तैयार है।
सबरीमला मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी सभी वायु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है।