लखनऊ, कचरे के ढेर को खत्म कर, उस स्थान को स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करके ही अपने नगर को पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। इसके लिये हाथ से हाथ मिलाना है, गन्दगी को जड़ से मिटाना है।
प्रतिबद्ध : 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय अभियान को सफल बनाने के लिए यह बात जनपद इटावा की नगर पंचायत बकेवर द्वारा लोगों को बताई गई। साथ ही बच्चों, शिक्षकों व सफाई मित्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय के बाहर जमा कचरे के ढेर को खत्म कर उसे स्वच्छ स्थान में परिवर्तित किया गया।