बहराइच,उत्तर प्रदेश में बहराइच के संरक्षित वन क्षेत्र में रविवार को कतर्निया रेंज में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखीमपुर खीरी का रहने वाला बहुरी लाल (65) शनिवार को सुबह स्थल मझरा रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पढुआ बोझा जंगल में शिकाकाई बीनने निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि इसी बीच किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि बहुरीलाल को उसने जंगल में जाते देखा है। रात ज्यादा होने के कारण परिजनों ने जंगल में जाना उचित नहीं समझा। रविवार जब जंगल में उसकी तलाश शुरू की तो ग्रामीणों को उसका शव पड़ा मिला। उसके शरीर में बाघ के हमले के निशान थे।
घटना की सूचना मिलते ही कतर्निया रेंजर पीयूष मोहन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कतर्निया रेंज में पिछले एक माह में बाघ के हमले की यह तीसरी बड़ी घटना है।