मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत, 12 आतंकवादी मारे गये

काबुल, पूर्वी अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में हुई एक मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि इस दौरान 12 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और छह अन्य घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी। बयान में कहा गया, “आंतकियों के एक समूह ने मिरजाका जिले पर हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया वहीं इस दौरान 12 आतंकी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।”

तालिबान की इस मुठभेड़ पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अफगानिस्तान लंबे समय से कट्टरपंथी तालिबान आंदोलन से लोहा ले रहा है। उसने इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका के साथ शांति समझौते पर पहुंचने के बावजूद देश भर में हमले करना जारी रखा है।

Related Articles

Back to top button