सिद्धार्थनगर, नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बुधवार को कोरोना वायरस की महामारी से एक महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा राय ने यहां बताया कि डुमरियागंज नगर पंचायत के लक्ष्मण नगर निवासी महिला में संक्रमण का लक्षण पाए जाने के बाद उसे उसके घर में ही क्वारंटाइन करके उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था| उन्होंने बताया कि आज महिला के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उसे इलाज के लिए कोविड-19 बर्डपुर भेज दिया गया|
डॉ0 राय ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 221 मरीजों में से 10 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि 161 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है। जिले में 60 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना के संदिग्ध संक्रमितों के 249 नमूने जांच के लिए भेजे गए जबकि 5720 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें 5087 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं| गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए 153 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी मिलनी बाकी है|