OnePlus 6T भारत में रिलायंस डिजिटल पर होगा सेल के लिए उपलब्ध

मुम्बई , उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक चेन रिलायंस डिजिटल स्टोर में अब ग्राहक वन प्लस स्मार्टफोन भी खरीद पायेंगे। वनप्लस 6टी के लांच होते ही रिलायंस डिजिटल स्टोर में कंपनी के स्मार्टफोन बिकने लगेंगे।

रिलायंस डिजिटल द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उसने इस बाबत वनप्लस के साथ समझौता किया है। इस समझाैते के तहत ग्राहक वनप्लस स्मार्टफोन को ऑनलाइन की कीमतों पर स्टोर में खरीद पायेेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को स्टोर द्वारा चलाये जाने वाले प्रमोशनल कैंपेन का लाभ भी मिलेगा।

रिलायंस डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन बेड ने इस मौके पर कहाएश्श् वनप्लस के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुये खुशी हो रही है। हमारे पोर्टफोलियोे में वनप्लस 6टी की उपस्थिति उपभोक्ताओं को वर्ल्ड क्लास रिटेल अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है।

Related Articles

Back to top button