चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
यह जानकारी आज यहां शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने दी । प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा निदेशक (एस.एस.) सुखजीत पाल सिंह ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए अध्यापकों को 11 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है।
प्रवक्ता के अनुसार इस पुरस्कार के मूल्यांकन करने के लिए हर जि़ले में जि़ला चयन कमेटी बनाई जाएगी। जि़ला चयन कमेटी तीन उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट करके प्रांतीय चयन कमेटी को 21 जुलाई तक भेजेगी। यह एम.एच.आर.डी. की संशोधित गाईडलाईन के अनुसार ऑनलाईन पोर्टल से प्रिंटआउट किया जाएगा और उस सर्टिफिकेट पर सभी सदस्यों की तरफ से हस्ताक्षर करने के बाद फिर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
प्रांतीय चयन कमेटी के चेयरपर्सन शिक्षा सचिव होंगे। उनके अलावा इस कमेटी में केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधि , शिक्षा निदेशक (सदस्य सचिव ),एस.सी.ई.आर.टी. (सदस्य ) और प्रांतीय एम.आई.एस. इंचार्ज (तकनीकी सहायक) होंगे। यह प्रांतीय चयन कमेटी छह उम्मीदवारों के नाम राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी को 31 जुलाई तक भेजेगी।