लखनऊ, प्रदेश में पहली बार शुरू ऑनलाइन ई स्टॉप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का शुभारंभ मंत्री (स्टांप एवं निबंधन) श्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा वाराणसी के सर्किट हाउस में किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रविंद्र जायसवाल ने बताया कि अब आम जनमानस सौ रुपए तक के स्टाम्प, अपने घर या दुकान या ऑफिस से खुद ही प्रिंट कर सकता है। इस मॉड्यूल के यूजर को बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.schilestamp.com पर करना होगा एवं उसका kyc सत्यापन वही डिजिलॉकर के आधार डॉक्यूमेंट द्वारा हो जाएगा। स्टांप ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद वो खुद ही कर पाएगा। अभी ये व्यवस्था सौ रुपए तक के स्टाम्प के लिए की गई है। इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौताइत्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे इससे लोगों को व्यर्थ के भाग दौड़ से मुक्ति मिलेगी। समारोह में प्रमुख सचिव महोदया एवं आयुक्त स्टाम्प डॉ.
रुपेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।