दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर लगी रोक, जानिये क्या है कारण

नयी दिल्ली, ऑनलाइन फार्मेसी द्वारा इंटरनेट पर दवाओं की बिक्री पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने  रोक लगा दी है। इन दवाओं में डॉक्टर के पर्चे पर लिखी गईं दवाएं भी शामिल हैं।

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने उस याचिका पर अंतरिम आदेश दिया जिसमें दवाओं की ऑनलाइन ‘‘गैरकानूनी’’ बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई।

अदालत ने इससे पहले इस याचिका पर केन्द्र, दिल्ली सरकार, केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन, भारतीय फार्मेसी परिषद से जवाब मांगा। अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए अगले साल 25 मार्च की तारीख तय की।

डॉ. जहीर अहमद की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि दवाओं की ऑनलाइन अवैध बिक्री से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और आदी बनाने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button