नयी दिल्ली , रक्षा मंत्रालय हवाई सर्वेक्षण की अनुमति के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए एक अलग पोर्टल लांच किया है।
रक्षा मंत्रालय ने आज बताया कि हवाई सर्वेक्षण से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए गत एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। ये आवेदन विशेष पोर्टल डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमओडीएनओसी.गोव.इन पर किये जा सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि जो कोई भी एजेन्सी हवाई सर्वेक्षण की इच्छुक है वह इस पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकती है। अब तक नौ आवेदकों ने इस पर पंजीकरण किया है।