यूपी के मात्र इतने जिलों मे हैं कोरोना पाजिटिव, अभी तक ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ नहीं
April 2, 2020
लखनऊ, यूपी के ज्यादातर जिलों मे कोरोना पाजिटिव नहीं हैं और अभी तक ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ की भी स्थिति नहीं है।
यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उन्होने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 113 मामले पाॅजिटिव पाये गये हैं, जिसमें से 17 मरीज पूर्णतया स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा
चुके हैं, अवशेष 96 मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में उपचाराधीन हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 08 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं। प्रयागराज, झांसी एवं राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान लखनऊ में भी
टेस्टिंग लैब खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अब तक मात्र 16 जनपदों में ही कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, 59 जिलों से अभी तक कोरोना संक्रमित
किसी भी व्यक्ति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
श्री प्रसाद ने बताया कि अन्य जनपदों में जहां से अभी तक केस नहीं आये हैं वहां पर भी लगातार सर्विलांस के निर्देश दिये गये हैं,
जो भी लोग बाहर से आए हैं उन्हें ‘फैसलिटी क्वारेंटाइन’ में रखा गया है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ नहीं हुआ है।
प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एल-1 स्तर के 80, एल-2 के 51 एवं एल-3 में 06 हाॅस्पिटल चिन्हित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में दवाएं और उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं आवश्यकतानुसार वेन्टिलेटर बढ़ाये जाएंगे।
निजी अस्पतालों को भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए खोले जाने की अनुमति दी गई है।
सेवानिवृत्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का भी सहयोग लिया जायेगा।
not yet 'community spread' Only so many districts of UP are Corona positive 2020-04-02