यहां पर हुआ ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में मण्डल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि यहां आयोजित इस टूर्नामेंट का अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अनन्त कुमार एवं परिमल शिंदे द्वारा सोमवार को आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 20 एवं महिला वर्ग मे 04 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट भारत सरकार द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए पूरे जोश व उमंग के साथ आयोजित किया गया ।

इस टूर्नामेंट के रिजल्ट में पुरुष वर्ग में अभिषेक कुमार सिंह – वरिस्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर प्रथम, एम ए शाह – मुख्य आरक्षण निरीक्षक द्वितीय तथा आशीष उजलायन सहायक वाणिज्य प्रबन्धक तृतीय स्थान पर रहे।

महिला वर्ग कुमारी निधि – लेखा सहायक, लेखा विभाग प्रथम ,श्रीमति धन्या जय व. लिपिक, स्थापना विभाग द्वितीय रही। पुरुष वर्ग फ़ाइनल 05 सेट के मुक़ाबले में अभिषेक कुमार सिंह ने एमए शाह को 13-11,21-19 एवं 11-7 सीधे तीन सेट में मात देकर चैम्पियनशीप पर अपना कब्जा जमाया ।

वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वय) अभिषेक कुमार सिंह, साहिबजोत सिंह एवं लोकेश टेबल टेनिस खिलाड़ियों कि निगरानी में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य कल्याण निरीक्षक राजेश ठाकुर एवं श्रीमति चारुलता का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button