फर्रूखाबाद, रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोरोना संक्रमण नियंत्रण के मद्देनजर लखनऊ-बान्द्रा के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन तथा रामनगर-बान्द्रा के मध्य कासगंज जंक्शन स्टेशन होकर चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अब स्पेशल ट्रेनों के रूप में 17 व 15 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा।
रेलवे प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि लॉकडाउन व अनलॉक के दौरान पिछले करीब छह माह से कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिये देश में बन्द सामान्य ट्रेनों के रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालन शुरू की जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन होकर लखनऊ-बान्द्रा के बीच चलने वाली 19021/19022 को 17 अक्टूबर से नयी स्पेशल ट्रेन नम्बर 09021/09022 के रूप में रेलयात्रियों के लाभार्थ चलाया जायेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि रामनगर-बान्द्रा के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज जंक्शन स्टेश्न होकर चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22975/22976 को अब नया नम्बर 09075/09076 के रूप में रेलयात्रियों के लाभार्थ आगामी 15 अक्टूबर से चलाया जायेगा।