एचएएल परिसर में लगी आग की घटना की जांच के आदेश

बेंगलुरु, सावर्जनिक क्षेत्र के रक्षा उपकरण निर्माता निकाय हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परिसर में बुधवार सुबह लगी आग की घटना के जांच के आदेश दिये गये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह आग एचएएल की फोर्ज और फाउंड्री डिवीजन में लगी और इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल आठ दमकलों को मौके पर भेजा गया। शुरूआती जानकारी में पता चला है कि आग भंडारण क्षेत्र में लगी थी जहां मेगनिशियम रखा हुआ था। दमकलों को आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया था।

एचएएल की विज्ञप्ति के मुताबिक शुष्क रासायनिक आग बुझाने वाले उपकरणें की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button