उपमुख्यमंत्री मौर्य का आदेश, लोक निर्माण विभाग मे नही होगा चीन निर्मित उपकरणों का इस्तेमाल

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कहा है कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और सेतु निगम निर्माण कार्यो में चीन निर्मित उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करेगा।

श्री मौर्य ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश लोनिवि की सड़कों, भवनो, सेतुओ, आरओबी, फ्लाईओवर आदि के निर्माण में चीन के किसी उत्पाद का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वदेशी अपनाकर स्वावलंबन की ओर बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है और हमें ऐसा करके दिखाना है कि हम दुनिया को तमाम चीजों को एक्सपोर्ट कर सकें।

उन्होंने लोनिवि, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, यदि निर्माण कार्यों में कहीं किसी चीनी उत्पाद का प्रयोग हो रहा है तो उसे तत्काल बंद किया जाये।

श्री मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप बंद करके संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा के प्रति सरकार बेहद गंभीर व सतर्क हैं।

Related Articles

Back to top button