होटल और रिजॉर्ट के पब सहित शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश

नई दिल्ली,कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर होटल और रिजॉर्ट के पब सहित शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिये गयें हैं।

कोरोना वायरस की जांच नहीं कराने पर, FIR हुई दर्ज

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नासिक में महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू होने के बाद अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सूरज मंधारे ने शनिवार की शाम छह बजे से पांच सितारा होटल और रिजॉर्ट के पब सहित शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

कोरोना रोकथाम में योगदान के लिए, पीएम मोदी ने इस देश को दिया धन्यवाद

इस बीच जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए 50 में से 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं जबकि शेष लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी 41 को छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अनुसार जिले के 209 लोगों में से 36 लोगों की घर में पृथक रहने के अवधि शनिवार को खत्म हो गई।

आईपीए का दावी किसी तरह की दवा की कमी नहीं, मांग और भंडार पर पूरी नजर

Related Articles

Back to top button