Breaking News

मेरठ में और कोरोना पॉजिटिव मिलने का क्रम जारी , संख्या हुई..?

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को 17 महिलाओं समेत 39 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 1703 पहुंच गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज 39 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1703 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि 39 नये कोरोना संक्रमितों में ट्रांसपोर्ट नगर से प्राइवेट जॉब कर्मी महिला, व्यापारी, आनन्दपुरी से व्यापारी, शिवशक्ति विहार से वार्ड आया, शास्त्रीनगर से शिक्षक, सुभारतीपुरम से सात नर्सें, आर्मी बेस वर्कशाप में फौजी, शिवशंकरपुरी से गृहणी, जानी से आर्मी अस्पताल स्टाफ, माहकमपुर से दर्जी, मुल्हैड़ा पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबिल, भुमिया का पुल से व्यापरी, अजन्ता कॉलोनी से गृहणी, गंगानगर से प्राइवेट जॉब कर्मी, शिक्षक, छात्र, शास्त्रीनगर से प्राइवेट जॉब कर्मी, अट्टाचिन दाउदी गांव से शिक्षक, मुरारपुरम से चिकित्सक, गोल्डकॉस्ट कॉलोनी से बैंक कर्मी, मिशन कम्पाउंड से अधिवक्ता, नई बस्ती लल्लापुरा से दो गृहणी, छात्र, मेडिकल कालिज कैम्पस से स्टाफ, माछरा से शिक्षिका, छात्र, ब्रह्मपुरी से जौहरी, सुपरटेक से गृहणी, मौहल्ला कल्यान सिंह से श्रमिक, चोबला गांव से गृहणी, सरधना से गृहणी, सुशांत सिटी से शिक्षक शामिल हैं।

डॉ0 राजकुमार ने बताया कि जिले में अब तक 79 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 1703 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 1180 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 444 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।