महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में करोड़ो की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक कालू सिंह ने गुरूवार को बताया कि डाक बंगला मैदान इलाके में महिला जिला अस्पताल के सामने स्थित भूसा गोदाम में बुधवार मध्यरात्रि को अचानक भड़की आग का कोई ठोस कारण अभी पता नही चल सका है। आग ने देखते ही देखते प्रचंड रूप धारण कर लिया और आसपास की कोई दर्जन भर दुकानों व मकानों को भी निशाना बनाया। लोगो ने भारी लपटों के बीच अपने घरों से भाग किसी प्रकार अपनी जान बचाई।
आग का तांडव कितना ख़ौफ़नाक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की महोबा इकाई के सारे प्रयास व्यर्थ रहे। आग पर नियंत्रण पाने के लिए पड़ोसी जिलों से भी दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। लगभग 12 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस अग्निकांड में करोड़ो की संपत्ति जल कर नष्ट हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आग में किराना की दो बड़ी दुकान,कम्प्यूटर शाप,पप्पू गुप्ता की आढ़त,साइकिल की एक दुकान समेत भूसे के गोदाम जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पाकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया है।सदर तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दल अग्निकांड में हुए नुकसान के आंकलन में जुटाया गया है तो स्वास्थ्य विभाग की एक टीम यहां पीड़ितों के परीक्षण में लगाई गई है।