खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का बेटा मारा गया, अमेरिका ने की पुष्टि
September 14, 2019
वाशिंगटन, खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का बेटा मारा गया है, जिसकी पुष्टि अमेरिका ने की है.
अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र के पास ओसामा बिन लादेन का बेटा और अल कायदा में उच्च रैंक का अधिकारी हमजा बिन लादेन अमेरिकी काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन में मारा गया.
हालांकि व्हाइट हाउस के बयान में ये जानकारी नहीं दी गई कि हमजा बिन लादेन कब मारा गया या अमेरिका ने उसकी मौत की पुष्टि कैसे की.
इससे पहले , व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि हमजा बिन लादेन के मारे जाने पर वह कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन वह अमेरिका के लिए बड़ा खतरा था.