नदी में डूबे चार किशोर में से, तीन के शव बरामद

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जुगेल क्षेत्र में सोन नदी में नहाते समय मध्य प्रदेश के डूबे चार किशोरों में से अभी तक तीन शव बरामद कर लिये गये जबकि एक की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के लमसरई गांव निवासी राजेश का 16 वर्षीय पुत्र अमित, लालपति का 14 वर्षीय पुत्र आनन्द, लाल बहादुर का 14 वर्षीय रोहित और रमडीहा गांव निवासी कुंजीलाल का 16 वर्षीय पुत्र राहुल अपने दोस्तों के साथ शनिवार को कोचिंग पढ़ने के बाद करीब 11:30 बजे कुडारी गांव के निकट सोन नदी पर नहाने गये। नहाते समय चारों किशोर नदी में डूब गये थे।

उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय आनन्द का शव कल ही बरामद कर लिया गया था जबकि अन्य की तलाश के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि आज अमित और रोहित के शव करगरा और रिजुल ग्राम के पास से बरामद किए गये। अभी राहुल के शव की तलाश जारी है ।

Related Articles

Back to top button